महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से ठाकरे करीबी और सत्ता संघर्ष में शिवसेना का पक्ष वाले पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत मौजूद नहीं रहेलेकर सवाल उठे और इन सवालों के जवाब देने संजय राउत मीडिया के सामने आये। राउत ने करके भी अपना पक्ष रखा और बताया कि वह नाराज नहीं हैं। संजय राउत ने इसका कारण बताया सामान्य तौर पर वह किसी सरकारी कार्यक्रम उपस्थित नहीं रहते हैं। वैसे, राउत उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण समारोह में शिवाजी पार्क में उपस्थित थे। मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में संजय राउत भाई और पार्टी के विधायक सुनील राउत भी उपस्थित नहीं थे। मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि सुनील का नाम मंत्रियों की सूची में था लेकिन ऐन वक्त सूची में बदलाव हुआ और उनका नाम काट गया! इससे मतलब यह निकाला गया कि संजय नाराज हैं।
मंत्री न बनाये जाने से कई नेता नाराज
• MOHAMMAD AKRAM KHAN