मुंबई। आरे कारशेड को लेकर शिवसेना से पंगा लेनेवाली मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे का प्रमोशन हो गया था। देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान कारशेड को लेकर आदित्य ठाकरे से भिडने वाली भिडे का राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार आने के बाद तबादला तय माना जा रहा था, लेकिन नई सरकार ने उन्हें प्रोन्नत करते हुए प्रधान सचिव बना दिया है। खास बात यह है कि उनके पास मेट्रो की जवाबदारी बनी रहेगी। वे बुधवार को अपना नया पद भार स्वीकार करेंगी। साथ ही तीन अन्य आईएएस अधिकारियों का भी प्रमोशन हुआ है। इसमें वस्त्रोद्योग विभाग के सचिव के एच गोविंदराज, अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश में कार्यरत राधिका रस्तोगी आर नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में शामिल विकास रस्तोगी का प्रमोशन किया गया है। इन्हें भी प्रधान सचिव पद पर प्रोन्नत किया गया है। आरे में मेटो कारशेड के निर्माण कार्य को लेकर अश्विनी भिडे विवादों में घिर गई थी। कारशेड निर्माण के लिए भिडे ने एक ही रात में 2 हजार से अधिक पेड़ कटवा दिए गए थे।
आरे कारशेड पर शिवसेना से भिड़नेवाली अश्विनी भिडे का प्रमोशन