संवाददारा भिवंडी: एक मां क्या इतनी भी निर्दयी हो सकती है कि अपनी संतान के रोने पर उसे जान से मार दे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने अपने छह माह के बच्चे को सिर्फ इसलिए डुबोकर मार दिया,क्योंकि वह लगातार रो रहा था। घटना भिवंडी तालुका के कवाड ग्राम पंचायत स्थित कोलीवली के धापशीपाडा की है। बच्चा जन्म से ही बीमारी था,इसलिए रोता रहता था। भिवंडी तालुका पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इलाज के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जा रहा था पुलिस के अनुसार,आदिवासी महिला कल्पना गायकर (२५ साल) के दो बच्चे थे। छह माह का ऋषभ पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा थाउसे सर्दी, खांसी और तेज बुखार रहा करता था। बच्चे का डॉक्टरी इलाज कराने की बजाय तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जा रहा था। इस वजह से बच्चे की हालत सुधरने की बजाय बिगड़ रही थी। तंग आ चुकी कल्पना बच्चे की हालत देखकर काफी परेशान थी।
बच्चे की बीमारी से तंग आकर माँ ने उसे डुबोकर मारा