निराश्रितों में कंबल और वस्त्र वितरित

 पेशे से अध्यापक और मानवसेवा संस्था महाराष्ट्र के सचिव प्रेमनाथ दूबे ने खुले आसमान के नीचे रहने वाले निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को दिनों दिन बढ़ रही ठंडी के मद्देनजर कंबल, वस्त्र और भोजनादि के लिए धनराशि मुहैया कराया। पिछले 20 वर्षों से हर साल इसी तरह जरूरतमंदों और निराश्रितों की मदद करते आ रहे दूबे ने तीनबत्ती स्थित नीलकंठेश्वर LOTION MI ANI मंदिर, गोकुलनगर के खंडेश्वर मंदिर और उड़ानपुल के नीचे रहने वाले लगभग दो जैन मंदिर, मंडई के गणेश मंदिर, दर्जन लोगों को कंबल, वस्त्र एवं भोजन कोंबड़पाड़ा के जयअंबे मंदिर सहित आदि के लिए धनराशि दिया।